राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक नरेंद्र बुडानिया का दावा- चूरू और राजगढ़ में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड - churu local body election

कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका दोनों जगह पिछली बार का कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा. इसलिए इस बार विकास के लिए जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है.

mla Narendra Budania, विधायक नरेंद्र बुडानिया

By

Published : Nov 17, 2019, 10:02 AM IST

चूरू .तारानगर से कांग्रेस के विधायक नरेंद्र बुडानिया ने दावा किया है कि चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका दोनों जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. बुडानिया ने कहा कि चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका दोनों जगह पिछली बार का कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा. इसलिए इस बार विकास के लिए जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है.

विधायक बुडानिया ने किया बड़ा दावा

बता दें की चूरू नगर परिषद व राजगढ़ नगर पालिका दोनों जगह भाजपा का बोर्ड है. बुडानिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. चूरू में पार्टी का बोर्ड बनने से राज्य सरकार की कई विकास योजनाओं का सीधा लाभ चूरू की जनता को मिलेगा. शायद चूरू की जनता भी इस बात को समझ गई है, इसलिए यहां कांग्रेस की जीत होगी.

चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका में दोनों जगह अभी भाजपा का बोर्ड है. ऐसे में 19 नवंबर को आने वाले परिणाम के बाद में तय होगा कि दोनों जगह भाजपा फिर से शहरी सरकार बना पाएगी या कांग्रेस को मौका मिलेगा. चूरू नगर परिषद में 60 वार्ड हैं तो वही राजगढ़ नगर पालिका में 40 वार्ड है.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री यूनुस खान ने कांग्रेस विधायक पर लगाया हमला करने का आरोप

चूरू में बीजेपी तो राजगढ़ में कांग्रेस का विधायक

चूरू में जहां इस समय बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ विधायक हैं तो वही राजगढ़ में कांग्रेस की कृष्णा पूनिया. ऐसे में नगर निकाय के चुनाव को लेकर इन दोनों विधायकों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. दोनों ही विधायक इन चुनाव में काफी सक्रिय रहे.

चूरू और राजगढ़ में पिछली बार भाजपा का बोर्ड रहा, लेकिन यहां पर कोई खास विकास कार्य नहीं हुए. अभी राज्य में कांग्रेस की सरकार है. इसलिए कांग्रेस की कई योजनाओं का चूरू और राजगढ़ की जनता को सीधा लाभ मिले, यह बात दोनों जगह की जनता भी समझ गई है इसलिए दोनों ही जगह पर कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details