चूरू. राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई के सुसाइड के मामले में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जहां सादुलपुर से कांग्रेसी विधायक कृष्णा पूनिया पर एसएचओ के तबादले करवाने के लिए दबाव का आरोप लगाया है. वहीं, अब विधायक पूनिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर इसे भाजपा की ओछी राजनीति बताया है.
बता दें कि शनिवार को राजगढ़ में पुलिस थाना के सामने भाजपा सांसद राहुल कस्वां और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में हुए धरना- प्रदर्शन को विधायक पूनिया ने राजनीति से प्रेरित बताया है. पूनिया ने इस मामले में राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.
पढ़ें-श्रीगंगानगर: SHO विष्णुदत्त विश्नोई को गांव वालों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
विधायक पूनिया ने कहा है कि मुझे भी एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के निधन पर दुख है. मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. पूनिया ने कहा कि एसएचओ के फोन की कॉल डिटेल निकलवाकर जांच की जानी चाहिए, ताकि पता चल सके कि उन पर किस तरह का दबाव था.