राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए कृषि कानूनों के कारण किसान मालिक से मजदूर बन जाएगा : कृष्णा पूनिया

दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में चूरू जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया भी शामिल हुईं और केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. पूनिया ने कहा कि इन कानूनों से किसान मालिक से मजदूर बन जाएगा.

Krishna Poonia statement, Krishna Poonia statement about agricultural laws
किसान आंदोलन के समर्थन में कृष्णा पूनिया

By

Published : Dec 22, 2020, 6:19 PM IST

चूरू. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में चूरू जिला कलेक्ट्रेट के आगे कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेताओं के इस धरना प्रदर्शन में सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया भी शामिल हुईं और केंद्र कि मोदी सरकार पर हमला बोला.

किसान आंदोलन के समर्थन में कृष्णा पूनिया

कृष्णा पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की हठधर्मिता के कारण आज देश का किसान परेशान है. पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों से किसान और उसकी उपज व खाद्य बाजार पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों का कब्जा हो जाएगा और किसान मालिक से मजदूर बन जाएगा.

उन्होंने कहा कि इन कानूनों से कृषि उपज मंडी समाप्त हो जाएगी. कृषि से संबंधित उद्योग, छोटे दुकानदार एवं कृषि बाजार बुरी तरह प्रभावित होगा. खाद्य पदार्थों पर बहु राष्ट्रीय कंपनियों के कब्जे से आम उपभोक्ताओं को अनाज, दाल, तेल, फल, सब्जी एवं अन्य खाद्यान्न उत्पाद कई गुना महंगे दामों पर प्राप्त होंगे. जिसके कारण आम उपभोक्ताओं पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा.

पढ़ें-भरतपुर के किसानों का NH-21 पर शुरू हुआ महापड़ाव...केंद्र सरकार को दी सीधी चेतावनी

सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में कलेक्टर के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति को दिया गया. ज्ञापन में मांग की गई है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और समर्थन मूल्य गारंटी कानून लाया जाए, जिससे किसान को उसकी उपज का सही दाम मिलेगा और किसान को अपनी उपज कम दर पर नहीं बेचनी पड़ेगी. किसान का आर्थिक शोषण होने से बचाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details