राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: प्रेस वार्ता में सवाल पूछने पर पत्रकार से कृष्णा पूनिया ने कहा- प्रायोजित होकर आए हो - राजस्थान न्यूज

चूरू के सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया ने प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार को सवाल पूछने पर प्रायोजित होकर आने का आरोप लगाया. जिसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर विधायक के इस रवैये की आलोचना की.

rajasthan news,  mla krishna poonia
कृष्णा पूनिया का पत्रकार पर आरोप

By

Published : Oct 13, 2020, 11:43 PM IST

चूरू.कृष्णा पूनिया ने मंगलवार को प्रेस वार्ता बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार को सवाल पूछने पर कहा कि आप प्रायोजित होकर आए हो. जिसके बाद दूसरे पत्रकारों ने विधायक के इस कदम की आलोचना की और प्रेस वार्ता का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कृष्णा पूनिया पर ट्वीट कर निशाना साधा.

कृष्णा पूनिया का पत्रकार पर आरोप

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया " चूरू में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार से अभद्रता. सादुलपुर विधायिका को Z श्रेणी की सुरक्षा क्या मिल गयी वह लोकतंत्र की परंपराओं को ही भूल गई. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को प्रायोजित कहना यह न केवल अहंकार दर्शाता है बल्कि विधायिका की तानाशाही प्रवृत्ति को प्रदर्शित करता है".

पढ़ें:विधायक बाबूलाल बैरवा ने डोटासरा से की बातचीत, कहा- उम्मीद है कि अब जल्द ही सभी काम हो जाएंगे

दरसल विधायक कृष्णा पूनिया राजगढ़ तहसील में आने वाले दिनों में तैयार होने वाले अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं युक्त खेल मैदान का जानकारी देने के लिए सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी, इसके लिए अब तक जमीन आवंटन में कुछ दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब राजस्व विभाग की ओर से जमीन का आवंटन करने से इसे हरी झंडी मिल चुकी है. ऐसे में आधुनिक सुविधाओं युक्त खेल मैदान तैयार होगा.

उन्होंने बताया कि इसके लिए 12 हेक्टर भूमि का आवंटन हो गया है. निर्माण के लिए विधायक कोटे से पूनिया ने एक करोड़ रुपए की स्वीकृति की बात कही. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा होगी, इसके अलावा बॉस्केटबॉल, वॉलीवॉल के खिलाड़ियों के लिए कोर्ट बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details