राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः रतनगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन - churu news

रतनगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ कार्यालय उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने छात्रासंघ कार्यालय का उद्घाटन कर, छात्रासंघ कार्यकार्यकारिणीयों को शपथ भी दिलाई.

विधायक अभिनेश महर्षि, rajasthan news, churu news, राजकीय कन्या महाविद्यालय, विधायक ने किया उद्घाटन, छात्रा संघ कार्यालय
विधायक ने किया उद्घाटन

By

Published : Feb 8, 2020, 6:52 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ कार्यालय उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि रहे. अयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एबीवीपी की छात्रासंघ अध्यक्ष देवयानी सारस्वत, महासचिव राधा शर्मा, उपाध्यक्ष अनुराधा सैनी, महासचिव राधा शर्मा, संयुक्त सचिव दिव्या प्रजापत को विधायक ने शपथ दिलाई.

छात्रा संघ कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

विधायक अभिनेश महर्षि ने कॉलेज के लिए विधायक कोटे से 6 लाख 50 हजार की लागत से छात्रा संघ के कार्यालय निर्माण की घोषणा की. उन्होंने एक लाख रुपये नकद देकर कार्यालय कोष में जमा करवाने की भी घोषणा की.

पढ़ेंः SMS अस्पताल को उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ऑर्गन ट्रांसप्लांट केंद्र बनाया जाएगा : रघु शर्मा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैंने धर्म, संप्रदाय और पार्टी से ऊपर उठकर काम किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रूप में देश निर्माण के लिए नया पौधा लगाया गया है. जो देश में युवाओं को नई प्रेरणा दे रहा है.

साथ ही कहा कि अन्य देशों पर नेतृत्व करने की क्षमता वाला हमारा देश बन गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश में हम भारतीयों की जामा तलाशी ली जाती थी. जो आज नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी अगवानी करने के लिए वहां के राष्ट्रपति आते हैं. यह खास बात हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में रही है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट, स्टेट हेल्थ केयर के डॉक्टरों की टीम एयरपोर्ट पर कर रही

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य विष्णु कुमार शर्मा और मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रान्त सहमंत्री सुखवीर सिंह गढ़वाल रहे. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रूबी महर्षि, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज और परिषद के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य किशन स्वामी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details