राजस्थान

rajasthan

कोरोना को हराने के बाद फिर से सरदारशहर पहुंचे विधायक भंवरलाल शर्मा, सुनीं समस्याएं

By

Published : Oct 14, 2020, 10:12 PM IST

चूरू के सरदारशहर में बुधवार को विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं. शर्मा ने कहा कि शहर में पानी निकासी की समस्या गंभीर है. इसके निराकरण के लिए दो सौ करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत करवाई है. ये कार्य पूर्ण होने पर शहर में पानी की कमी नहीं होगी.

rajasthan news, churu news
विधायक भंवरलाल शर्मा ने लोगों के साथ की जनसुनवाई

सरदारशहर (चूरू).जिले के सरदारशहर में विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने कोरोना को हराकर एक बार फिर से सरदारशहर आकर क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी. विभिन्न गांवों के लोग विधायक से मिले और अपनी समस्याएं रखी. लोगों की समस्या सुनकर विधायक ने तुरंत उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर में पानी निकासी की समस्या गंभीर है. इसके निराकरण के लिए दो सौ करोड़ रूपए की योजना स्वीकृत करवाई है. ये कार्य पूर्ण होने के बाद शहर में पानी की कमी नहीं होगी. इसके साथ सभी गैनाणियों की सफाई करवाई जा रही है.

उन्होंने विद्युत समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि हालासर में स्थित 132 केवी जीएसएस में आई खराबी के लिए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से संपर्क कर उपकरण मंगाए हैं. ये उपकरण लग जाने के बाद किसानों की विद्युत समस्या का निराकरण हो जाएगा. उन्होंने बताया कि राजकीय अस्पताल को 100 बेड में क्रमोन्नत करवाया गया. आने वाले समय में अस्पाल में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी.

पढ़ें-चूरू: प्रेस वार्ता में सवाल पूछने पर पत्रकार से कृष्णा पूनिया ने कहा- प्रायोजित होकर आए हो

निकाय चुनाव की चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि आने वाले इस चुनाव में कांग्रेस परचम फहराएगी. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़क कार्यकर्ताओं को चुनाव में मौका दिया जाएगा. शर्मा ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत कोरोना को लेकर काफी चिंतित हैं और रात दिन इसी में लगे हुए हैं. वहीं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी कोरोना काल में सराहनीय काम किया है.

इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, नानूराम पारीक, मदनसिंह निर्वाण, राजकरण चौधरी, बशीर खोखर, लालबहादुर सेवदा, दलीप पारीक, पुनमचन्द तिवाड़ी, कालूराम तिवाड़ी, उमरदीन सैयद, फारूक ज्यानमोहम्मद व्यौपारी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details