सरदारशहर (चूरू).जिले के सरदारशहर में विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने कोरोना को हराकर एक बार फिर से सरदारशहर आकर क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी. विभिन्न गांवों के लोग विधायक से मिले और अपनी समस्याएं रखी. लोगों की समस्या सुनकर विधायक ने तुरंत उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर में पानी निकासी की समस्या गंभीर है. इसके निराकरण के लिए दो सौ करोड़ रूपए की योजना स्वीकृत करवाई है. ये कार्य पूर्ण होने के बाद शहर में पानी की कमी नहीं होगी. इसके साथ सभी गैनाणियों की सफाई करवाई जा रही है.
उन्होंने विद्युत समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि हालासर में स्थित 132 केवी जीएसएस में आई खराबी के लिए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से संपर्क कर उपकरण मंगाए हैं. ये उपकरण लग जाने के बाद किसानों की विद्युत समस्या का निराकरण हो जाएगा. उन्होंने बताया कि राजकीय अस्पताल को 100 बेड में क्रमोन्नत करवाया गया. आने वाले समय में अस्पाल में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी.