राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक बलजीत यादव ने लगाई दौड़, कहा-Paper Leak करने वालों का हो एनकाउंटर - युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर

बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने किसानों और युवाओं के हित में मांगों को लेकर पैदल दौड़ लगाई. उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वालों का एनकाउंटर करना चाहिए.

MLA Baljeet yadav demands encounter of paper leakers
विधायक बलजीत यादव ने लगाई दौड़, कहा-Paper Leak करने वालों का हो एनकाउंटर

By

Published : Mar 15, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 11:04 PM IST

विधायक बलजीत यादव ने पेपर लीक करने वालों को लेकर कही बड़ी बात

सुजानगढ़. बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भ्रष्टाचार सहित किसानों एवं युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर काले कपड़े पहन कर अशोक सर्किल से वेंकटेश्वर मंदिर तक दौड़ लगाई. विधायक यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को पेपर लीक करने वाले लोगों का एनकाउंटर करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की हत्या करने पर फांसी की सजा होती है. पेपर लीक करने वालों ने पेपर लीक कर लाखों अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फेरा है. जिन्हें सरकार को एनकाउंटर कर ढेर कर दिया जाना चाहिए. यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ छोटी मछलियों को जेल में डाल रही है. सरकार को सरगनाओं तक पहुंचकर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करनी चाहिए. साथ ही विधायक यादव ने कहा कि वे 14 सूत्री मांगों को लेकर अब तक 76 विधानसभा में जाकर दौड़ लगा चुके हैं. सरकार को 5 लाख भर्तियां एक साथ करनी चाहिए. जिससे मेहनत करने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिले.

पढ़ें:MLA run For Jobs: लूणी की सड़क पर दौड़े बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, याद दिलाया बेरोजगारों का अधिकार

इससे पहले यादव ने अशोक सर्किल से बस स्टेंड तक दौड़ लगाई. दौड़ में पार्षद हरिओम खोड़, पार्षद मनोज पारीक, नरेंद्र गुर्जर, शिव दर्जी, हिमांशु भाटी सहित युवाओं ने दौड़ लगाई. इसके बाद बलजीत यादव ने वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. पार्षद हरिओम खोड़ के आवास पर विधायक बलजीत यादव का स्वागत किया गया. किसान छात्रावास में पीथाराम ज्याणी, प्रवीण ढ़ाका, मुकेश सेरडिया, कानाराम जाट, मदन गोपाल, विकास, कर्ण सांखला, मुकेश जाखड़, मनीष ढिढ़ारिया, हिमांशु ढिढ़ारिया, दिनेश ढ़ाका, रामनिवास भामू नरेन्द्र गुर्जर, पार्षद हरिओम खोड़, पार्षद मनोज पारीक ने माला पहना कर विधायक बलजीत यादव का स्वागत किया.

Last Updated : Mar 15, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details