सुजानगढ़. बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भ्रष्टाचार सहित किसानों एवं युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर काले कपड़े पहन कर अशोक सर्किल से वेंकटेश्वर मंदिर तक दौड़ लगाई. विधायक यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को पेपर लीक करने वाले लोगों का एनकाउंटर करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की हत्या करने पर फांसी की सजा होती है. पेपर लीक करने वालों ने पेपर लीक कर लाखों अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फेरा है. जिन्हें सरकार को एनकाउंटर कर ढेर कर दिया जाना चाहिए. यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ छोटी मछलियों को जेल में डाल रही है. सरकार को सरगनाओं तक पहुंचकर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करनी चाहिए. साथ ही विधायक यादव ने कहा कि वे 14 सूत्री मांगों को लेकर अब तक 76 विधानसभा में जाकर दौड़ लगा चुके हैं. सरकार को 5 लाख भर्तियां एक साथ करनी चाहिए. जिससे मेहनत करने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिले.