चूरू.जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से 26 जुलाई को दो बच्चों के साथ लापता हुई 22 वर्षीय विवाहिता को पुलिस ने खोज निकाला है. सदर थाना पुलिस ने महिला पंजाब के लुधियाना से दस्तयाब कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा भी कर है.
लापता हुई विवाहिता लुधियाना में मिली विवाहिता को दस्तयाब करने के बाद पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ कि, विवाहिता अपने प्रेमी के साथ लुधियाना में रह रही थी. विवाहिता को दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को विवाहिता अपने ससुराल से लापता हुई थी. जिसके बाद विवाहिता के परिजनों ने दो दिन इधर उधर तलाश करने के बाद सदर थाने में विवाहिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस लगातार महिला की तलाश कर रही थी.
ये पढ़ें:राजस्थान में नवंबर महीने से हो सकता है खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
वहीं पीहर पक्ष ने 22 वर्षीय विवाहिता के ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या कर शव को गायब करने की आशंका भी जताई थी. करीब ढाई महीनों से गायब विवाहिता की बरामदगी नहीं होने के चलते मामला एसपी और आईजी तक के सज्ञान में आ चुका था. जिसके बाद विवाहिता की तलाश के लिए सदर थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. साइबर सैल की मदद लेते हुए पुलिस ने विवाहिता को पंजाब के लुधियाना से दस्तयाब किया गया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का खुलकर सामने आया.
सदर थाना के हेड कांस्टेबल ने बताया कि लापता हुई महिला पंजाब के लुधियाना में मिली है. वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है. साथ ही महिला ने बयान दिया है कि उसके साथ किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं की गई है.