राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः परिजनों की डांट से नाराज बालक ने छोड़ा घर, रतलाम में किया गया दस्तयाब

चूरू के सरदारशहर से 12 फरवरी को लापता हुआ बालक मध्यप्रदेश के रतलाम में मिला. पढ़ाई को लेकर परिजनों ने लगाई डांट तो बालक ने यह कदम उठाया लिया. सरदारशहर पुलिस ने 14 वर्षीय बालक को बॉल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां काउंसलिंग कर समिति ने बालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

churu news , rajasthan news, चूरू में लापता हुआ बालक, चूरु बाल कल्याण समिति, सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई, रतलाम में मिला बच्चा
लापता बालक रतलाम में मिला

By

Published : Mar 1, 2020, 10:53 PM IST

चूरू.जिले की सरदारशहर तहसील से 12 फरवरी को लापता हुआ दसवीं कक्षा का छात्र मध्यप्रदेश के रतलाम में मिला है. किशोर को सरदारशहर पुलिस ने चूरु बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां काउंसलिंग के बाद समिति ने उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

लापता बालक रतलाम में मिला

समिति की काउंसलिंग में सामने आया कि परिजनों के डांटने से नाराज हुआ यह 14 वर्षीय किशोर घर छोड़ निकल गया. 13 फरवरी को बालक के परिजनों ने इसका मामला सरदारशहर थाने में दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस की गठित टीमों ने लापता बालक की तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ेंःAttention All! यात्रियों की सुविधा के लिए 12 रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन ने बालक को दस्तयाब कर लिया. घर से निकला नाबालिग बालक पढ़ाई को लेकर परिजनों की डांट से नाराज था. जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. अब सरदारशर पुलिस ने 14 वर्षीय बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. जहां समिति ने काउंसलिंग कर बालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details