चूरू.जिले के भालेरी थाना अंतर्गत एक गांव में 45 साल की विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गांव के ही एक शख्स पर डरा धमकाकर पिछले ढाई साल से देह शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने भालेरी थाना में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पीड़िता का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने की कार्रवाई की है.
पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के ही इस शख्स ने ढाई साल पहले उसे घर पर खाना बनवाने की बात कहकर अपने साथ मकान में ले गया. वहां पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद किसी को बताने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित महिला ने बताया कि इसके बाद से जब युवक के मन में आया तब उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: चूरू: 5 महीने से फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार