राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश : चूरू के सुजानगढ़ में बदमाशों ने किराए पर ली कार, चाकू की नोक पर ड्राइवर को लूटा

चूरू के सुजानगढ़ में बदमाशों के हौसलों की बानगी देखने को मिली. यहां बदमाशों ने किराए पर कार ली. फिर रास्ते में चाकू की नोक पर ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और कार लेकर फरार हो गए. रास्ते में गाड़ी बंद पड़ी तो बदमाश पैदल ही भागे, लेकिन ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया.

चूरू के सुजानगढ़ में बेखौफ बदमाश
चूरू के सुजानगढ़ में बेखौफ बदमाश

By

Published : Aug 20, 2021, 10:06 PM IST

चूरू. सुजानगढ़ में किराए पर कार लेकर तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों का इरादा कार लूटने का था लेकिन रास्ते में गाड़ी बंद होने पर बदमाश कार छोड़कर पैदल ही भागने लगे. ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया गया.

इस संबंध में टैक्सी चालक मोहम्मद साजिद ने सारोठिया गांव निवासी ओमप्रकाश, बेरासर निवासी मनीराम और हिंडौन निवासी रवि मीणा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि 18 अगस्त की शाम को वह टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था. इस दौरान तीन लड़के आए और डूंगरगढ़ के गांव सोनियासर मिठिया चलने को कहा.

दो हजार रुपए किराया तय होने पर बदमाश कार में सवार हो गए. जिन्हें लेकर मोहम्मद साजिद कुछ दूर एक गांव के पास पहुंचा तो सुनसान जगह देखकर आरोपियों ने साजिद से चाकू की नोक पर गले में पहनी सोने की चेन, 50 हजार नकद और गाड़ी की चाबी छीन ली. मौका पाकर साजिद गाड़ी से उतर कर भाग निकला और हल्ला कर दिया. बदमाश कार लेकर फरार हो गए.

पढ़ें- जालोर में फैक्ट्री में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, एक बच्ची सहित 5 की मौत

लेकिन कुछ दूर आगे जाने पर अचानक गाड़ी बंद हो गई. तब तक साजिद ने हल्ला मचा दिया. बदमाश गाड़ी से उतर कर पैदल भागने लगे. इस पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने आरोपियों का पीछा किया और एक आरोपी को सांडवा क्षेत्र में धर दबोचा. जांच उप निरीक्षक इंद्र लाल शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस थाना प्रभारी रामप्रताप गोदारा के अनुसार पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि फरार हुए आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

ग्रामीणों ने एक को दबोचा

चालक की सूझबूझ और ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ लिया गया. चालक साजिद ने गाड़ी से उतरकर हल्ला किया तो ढाणियों में सोए लोग जाग उठे. ग्रामीणों ने घेरा बन्दी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए खेतों की पगडंडियों व रास्तों पर तलाश की. पदचिन्हों के आधार पर पीछा भी किया लेकिन अन्य बदमाश भागने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details