चूरू. जिलों में दस दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है. यहां दिसंबर महीने के अंत मे एक बार फिर पारा जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है.
पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं की बदौलत यहां शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. फसलों पर ओस की बूंदें और बर्तनों में रखा पानी जमकर बर्फ बन गया. रात काे आसमान पूरी तरह साफ रहने और उत्तरी हवाओं की बदौलत पारा माइनस में चला गया. यहां मौसम विभाग ने माईनस 0.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया है. 48 घंटों में ही कोल्ड वेव के कारण तापमान 8 डिग्री तक नीचे चला गया है.