राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सर्दी का कहर जारी, न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज

चूरू में सर्दी का सितम लगातार चौथे दिन भी जारी है. चूरू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री किया गया. वहीं सर्दी की सर्वाधिक मार पाले के रूप में फसलों पर पड़ी है.

Churu hindi news, Churu weather news
चूरू में सर्दी का कहर जारी

By

Published : Dec 31, 2020, 1:18 PM IST

चूरू. जिले में सर्दी का कहर लगातार चौथे दिन जारी है. चूरू का पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज की गया. जिससे खेतों और घर के बाहर रखी कारों के छत पर बर्फ जमी नजर आई. चूरू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री किया गया

चूरू में सर्दी का कहर जारी

चूरू में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है. यहां लगातार चौथे दिन पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. वहीं कई इलाकों में घरों के बाहर रखे बर्तनों में पानी जम गया. गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले चार दिनों में चूरू में दिन का तापमान 7.9 और रात का तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है. सर्दी के कहर से जनजीवन प्रभावित है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में लोग घरों में सिमटकर रह गए है. सर्दी की सर्वाधिक मार पाले के रूप में फसलों पर पड़ी है.

यह भी पढ़ें.पारा @ -4 डिग्रीः सीकर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर

लगातार चौथे दिन पाले से सरदारशहर, तारानगर सहित कई इलाकों पर फसलें बिखर गई है. इसका सर्वाधिक असर सिंचित क्षेत्र के खेतों में पड़ा है. सुजानगढ़, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, सादुलपुर, बीदासर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कंपकंपी छुड़ा देने वाली सर्दी से लोग प्रभावित हुए. बुधवार को अधिकतम 17.6 और न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम 19.0 और न्यूनतम -0.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details