चूरू. जिले में सर्दी का कहर लगातार चौथे दिन जारी है. चूरू का पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज की गया. जिससे खेतों और घर के बाहर रखी कारों के छत पर बर्फ जमी नजर आई. चूरू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री किया गया
चूरू में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है. यहां लगातार चौथे दिन पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. वहीं कई इलाकों में घरों के बाहर रखे बर्तनों में पानी जम गया. गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले चार दिनों में चूरू में दिन का तापमान 7.9 और रात का तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है. सर्दी के कहर से जनजीवन प्रभावित है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में लोग घरों में सिमटकर रह गए है. सर्दी की सर्वाधिक मार पाले के रूप में फसलों पर पड़ी है.