राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमजाल: 3 बार की शादीशुदा और 1 बच्चे की मां के लिए नाबालिग बच्चे ने अपनों से की बगावत - Married woman

चूरू में एक गजब का मामला सामने आया है. यहां पर एक 11 साल के बच्चे की मां का दिल, एक नाबालिग किशोर पर आ गया. फिर क्या, नाबालिग को महिला ने अपने प्रेमजाल में इस कदर फसाया कि वह महिला के साथ ही रहने की इच्छा जाहिर कर दिया. फिलहाल, अभी नाबालिग किशोर को बाल संप्रेषण गृह में रखा गया है.

नाबालिग किशोर  नाबालिग किशोर ने किया प्यार  चूरू न्यूज  churu news  शादीशुदा महिला  प्रेमजाल  लव अफेयर  Love affair  Married woman  love news
नाबालिग ने अपनों से की बगावत

By

Published : Mar 18, 2021, 10:09 PM IST

चूरू.मोहब्बत का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां तीन बार की शादीशुदा और ग्यारह साल के बच्चे की मां का दिल अपने से छोटी उम्र के नाबालिग किशोर पर आ गया. उसके बाद महिला ने अपने मोहजाल में नाबालिग किशोर को इस कदर फसाया कि, नाबालिग किशोर अपनों से बगावत कर तीन बार की शादीशुदा और एक बच्चे की मां के साथ रहने की जिद्द करने लगा.

शहर कोतवाल और बाल कल्याण समिति सदस्य का बयान

परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में 7 जनवरी को दर्ज हुए गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने करीब दो महीने बाद कार्रवाई करते हुए नाबालिग किशोर को हनुमानगढ़ से दस्तयाब कर उसे चूरू बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां समिति ने नाबालिग किशोर की काउसंलिंग कर उसे बाल संप्रेषण गृह भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें:बंदूक की नोक पर दिव्यांग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, 17 दिन तक पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज

क्या कहा नाबालिग किशोर की बहन ने?

नाबालिग किशोर की बड़ी बहन ने बताया, भाई को अपने प्यार में फसाने वाली महिला उनके यहां किराए पर रहती थी. जहां शुरुआत में महिला और उसका भाई दोनों, भाई-बहन की तरह ही रहते थे. लेकिन कुछ दिनों बाद ही महिला की संदिग्ध हरकतों पर जब हमें शक हुआ तो, हमने महिला को टोकना और डांटना शुरू कर दिया. उसके बाद 28 साल महिला ने नाबालिग किशोर पर डोरे डालने शुरू किए और जब साथ-साथ दोनों घर पर रहने लगे तो हमने महिला से मकान खाली करवा लिया.

यह भी पढ़ें:संजीव प्रकाशन के ऑफिस में हुए तोड़फोड़ के मामले में 5 लोग गिरफ्तार

नाबालिग की बहन ने बताया, 7 जनवरी को उसका भाई, परिवार वालों से जयपुर जाने की कहकर घर से निकला था और वह वापस नहीं आया. इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो कोतवाली थाने में नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हनुमानगढ़ से दस्तयाब कर चूरू ले आई. उसके बाद नाबालिग किशोर ने महिला के साथ रहने की इच्छा जाहिर की तो परिजनों ने इससे इनकार कर दिया. बॉल कल्याण समिति की काउंसलिंग के दौरान नाबालिग किशोर ने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे बाल संप्रेषण गृह भिजवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details