राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gold Theft in Churu : नाबालिग स्कूल स्टूडेंट ने की घर से 15 लाख के गोल्ड की चोरी, वजह हैरान करने वाली है - Condition of Rajasthan Schools

राजस्थान के चूरू से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां साथियों के धमकाने व मारपीट करने पर नाबालिग ने घर से 15 लाख रुपये कीमत की सोना Gold Theft in Churu) चुराया है. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच गुहार लगाई.

Gold Theft in Churu
नाबालिग स्कूल स्टूडेंट ने घर से 15 लाख के गोल्ड की चोरी

By

Published : Jun 15, 2022, 3:16 PM IST

चूरू.शहर की स्कूल में कुछ बच्चे अपने से छोटी उम्र के छात्रों से मारपीट कर रुपयों के लिए चोरी करने को मजबूर कर रहे हैं. चूरू में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने एक साथी नाबालिग छात्र को धमकाकर व मारपीट कर (School Children Threatening Case) घर से करीब 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी करवा दिए. घर से लाखों रुपये के सोना चोरी होने की जानकारी लगने पर परिजनों के होश उड़ गए.

नाबालिग छात्र से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारी सच्चाई बताई. इस पर परिजन शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे, जहां पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्र से उसके साथी छात्रों ने सोना चोरी करवा एक बंगाली कारीगर की मदद से दुकानदारों को बेचा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूनिया कॉलोनी में रहने वाला नाबालिग शहर की एक स्कूल में पढ़ता है, जहां पर कुछ दिनों पहले उसकी उम्र से बड़े शेखावत कॉलोनी निवासी दूसरे छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर रुपये देने की मांग की.

पढ़ें :SBI ATM Stolen In Barmer: बदमाशों के हौसले बुलंद, उखाड़ कर कर ले गए एसबीआई का एटीएम...करीब 36 लाख की लूट

पहले नाबालिग ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया. इससे नाराज होकर छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिर से नाबालिग छात्र की पिटाई कर दी. ऐसे में डर के चलते नाबालिग ने शेखावत कॉलोनी में रहने वाले छात्र के खाते में दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. इसके बाद छात्र की मांग बढ़ने लग गई. आए दिन रुपयों की मांग करने लगा तो नाबालिग धीरे-धीरे घर से गहने चोरी कर (Churu Minor School Student Stolen Gold) देता रहा. दूसरे छात्र बाजार में उसे बेचकर कुछ राशि नाबालिग छात्र को भी देने लगे. उस रुपये से नाबालिग कुछ सामान लाया तो परिजनों को शक हुआ. पूछताछ करने पर उसने सारी बात बताई.

परिजनों के उलाहना देने पर शेखावत कॉलोनी में रहने वाले युवक ने भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही. लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से नाबालिग छात्र से मारपीट व धमकाने का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में छात्र सोने के जेवरात चोरी कर दोस्तों को देता रहा. बताया जा रहा है कि उसने घर से करीब 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर लिए. कुछ सोने के जेवरात शहर में एक बंगाली कारीगर की मदद से बेचने की जानकारी सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details