राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः परीक्षा का फार्म भरवाने विद्यालय जा रही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, FIR दर्ज - Churu Latest News

चूरू में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है कि पहले आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर उसके 2 भाइयों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Churu Latest News, Churu Hindi News
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़

By

Published : Nov 30, 2020, 11:01 AM IST

चूरू. जिले में दसवीं की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. साथ ही आरोपियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग के भाई के साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों के घर पीड़ित छात्रा के परिजन जब इस घटना की शिकायत लेकर पहुंचे तो आरोपियों ने पीड़िता के पिता और ताऊ पर भी लाठी डंडों से हमला बोल दिया.

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़

मारपीट की इस वारदात में छात्रा के ताऊ और पिता को गंभीर चोटें आई. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 नामजद सहित 3 अन्य के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दर्ज मामले में बताया गया कि दसवीं छात्रा अपने 2 भाइयों के साथ दसवीं कक्षा का परीक्षा फार्म भरवाने जा रही थी.

पढे़ंःछेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

तभी बीच रास्ते मे आरोपियो ने घेराबंदी कर नाबालिग छात्रा और उसके भाइयों को रोका और छात्रा के साथ गलत हरकत करने लगे. इस पूरे मामले के बाद पीड़ित छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

नागौर में भाजपा नेता पर घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप

नागौर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी के खिलाफ महिला ने दिवाली के दिन घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला ने भाजपा नेता के खिलाफ कुचामन सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details