राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, नाबालिग ने 8 माह के मृत नवजात को दिया जन्म

चूरू में पेट दर्द की शिकायत पर परिजन नाबालिग को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नाबालिग ने 8 माह की मृत नवजात को जन्म दिया. पुलिस ने मृत नवजात का DNA टेस्ट के लिए पोस्टमार्टम करवाया है.

Minor gave Birth to Baby
Minor gave Birth to Baby

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 6:35 PM IST

चूरू.जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पेट दर्द की शिकायत पर परिजन नाबालिग को मातृ एवं शिशु अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां नाबालिग ने जब 8 माह की मृत नवजात को जन्म दिया तो परिजनों और चिकित्सकों के होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज : दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली कि दूधवाखारा थाना इलाके के एक गांव की नाबालिग बालिका ने मृत नवजात को जन्म दिया है, जिस पर परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई गई. पीड़िता की मां के अनुसार बेटी को पेट दर्द की शिकायत थी. दर्द कम नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में लेकर आए. यहां उसके गर्भवती होने का पता चला. उसने 8 माह के नवजात को जन्म दिया, जो मृत था.

ये भी पढ़ें. शर्मनाक ! पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, स्कूल में तबीयत बिगड़ी तो गर्भवती होने का पता चला

ये भी पढ़ें. Rape Case in Barmer : दुष्कर्म के 5 माह बाद गर्भवती हुई नाबालिग, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

डीएनए टेस्ट के लिए नवजात का पोस्टमार्टम :पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दूधवाखारा थाना पुलिस ने मृत नवजात को अपने कब्जे में लिया और राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए नवजात का पोस्टमार्टम करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details