चूरू.जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने नाबालिग को दो लाख रुपए देने (Gangrape accused demand money from minor victim) व शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. सांडवा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
सांडवा थानाधिकारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि 18 वर्ष नौ माह की युवती ने रिपोर्ट दी कि एक गांव के निजी स्कूल में उसके दो छोटे भाई पढ़ते हैं. पढ़ाई व फीस की सूचना देने के लिए उसके मोबाइल नंबर संरक्षक के रूप में दिए हुए हैं. कोरोना काल के बाद जुलाई, 2020 में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के नाम पर स्कूल के एक टीचर ने पढ़ाई के बारे में बात करनी शुरू कर दी. आरोपी ने उसके इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर बात करनी शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी उससे अश्लील बात करने लगा.