चूरू.13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने जिले की पॉक्सो न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए. इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. जिसे कोर्ट ने बाल संप्रेषण गृह में भेजने के आदेश दिए हैं.
यह था मामला
दर्ज मामले के अनुसार आरोपियों ने ननिहाल आई 13 वर्षीय नाबालिग मासूम के साथ पहले अश्लील हरकत की और उसका फोटो ले लिया. जिसके बाद नाबालिग बालिका को उसी के घर में चोरी करने को मजबूर किया. फिर उसके साथ आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने दुष्कर्म का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दे उसके साथ फिर हैवानियत की.
नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों की पॉक्सो कोर्ट में पेशी पढ़ें-शर्मनाक! चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
आरोपियों ने नाबालिग बालिका के साथ मारपीट भी की. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित नाबालिग के मामा ने अलमारी में रखे अपने पैसों की तलाश की. पैसे नहीं मिलने पर नाबालिग से पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को चूरू के महिला थाने पहुंचकर 5 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ें-बाड़मेरः विवाहिता ने सास-ससुर और पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, SP से लगाई न्याय की गुहार
जिसके बाद दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को पॉक्सो न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को जेल और बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह भेजने के आदेश दिए हैं.