चूरू. जिला मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक नाबालिग बालिका के सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आते ही जिला प्रसाशन के होश उड़ गए. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दस्तयाब की गई नाबालिग बालिका को जिला कलेक्टर के आवास के पीछे के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां बालिका ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के कमरे में फंदा लगा सुसाइड का प्रयास किया. गनीमत रही कि वक्त रहते क्वॉरेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों ने बालिका के इस खौफनाक कदम को उठाते हुए देख लिया, वरना यहां किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.
बालिका के खुदकुशी के प्रयास की खबर मिलते ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कैलाश शर्मा मौके पर पहुंचे और एसपी और शहर कोतवाल को पत्र लिखकर बालिका की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि जिले की एक तहसील के थाने में बालिका को अगवा किए जाने का मामला दर्ज हुआ था. उसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी और नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया था, जिसके बाद दस्तयाब नाबालिगा को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया था.