राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: क्वॉरेंटाइन सेंटर में नाबालिग ने किया खुदकुशी का प्रयास, बाल कल्याण समिति ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग - बाल कल्याण समिति

चूरू में क्वॉरेंटाइन सेंटर में दस्तयाब नाबालिग बालिका ने सुसाइड का प्रयास किया है. यह मामला सामने आते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने एसपी को पत्र लिखकर नाबालिग की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Churu news, Quarantine Center, attempted suicide
क्वॉरेंटाइन सेंटर में नाबालिग ने किया खुदकुशी का प्रयास

By

Published : Sep 21, 2020, 4:42 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:00 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक नाबालिग बालिका के सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आते ही जिला प्रसाशन के होश उड़ गए. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दस्तयाब की गई नाबालिग बालिका को जिला कलेक्टर के आवास के पीछे के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां बालिका ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के कमरे में फंदा लगा सुसाइड का प्रयास किया. गनीमत रही कि वक्त रहते क्वॉरेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों ने बालिका के इस खौफनाक कदम को उठाते हुए देख लिया, वरना यहां किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में नाबालिग ने किया खुदकुशी का प्रयास

बालिका के खुदकुशी के प्रयास की खबर मिलते ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कैलाश शर्मा मौके पर पहुंचे और एसपी और शहर कोतवाल को पत्र लिखकर बालिका की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि जिले की एक तहसील के थाने में बालिका को अगवा किए जाने का मामला दर्ज हुआ था. उसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी और नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया था, जिसके बाद दस्तयाब नाबालिगा को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया था.

यह भी पढ़ें-Special : अतिक्रमण, सियासत और DPR के जंजाल में फंसी जयपुर परकोटे की पहचान

बता दें कि पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद मामले में पुलिस दर्ज मामले में कई दिनों तक अगवा बालिका का पता नहीं लगा पाई थी. जिसके बाद बालिका की बरामदगी के लिए परिजन और सर्व समाज के लोगों द्वारा तहसील में प्रदर्शन भी किया गया था. साथ ही एसपी को कई बार ज्ञापन भी दिए गए थे. इसके बाद बालिका की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी और बालिका किसी अन्य राज्य में बरामद हुई थी.

Last Updated : Sep 21, 2020, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details