राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि कानून किसानों के साथ धोखा है : राजेन्द्र यादव

स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री और कोटपुतली विधायक राजेन्द्र सिंह यादव सोमवार से तीन दिवसीय चूरू जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों से देशभर में भाजपा पूंजीपति वर्गों को पोषण दे रही है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि देश का अन्नदाता किसान, राष्ट्र निर्माता मजदूर सहित सभी गरीब वर्ग सड़कों पर हैं, यह कृषि कानून किसानों के साथ धोखा है, जिससे किसान केवल कमजोर ही होगा.

agriculture law,  minister of state rajendra yadav
राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव

By

Published : Dec 30, 2020, 11:04 PM IST

चूरू. स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री और कोटपुतली विधायक राजेन्द्र सिंह यादव सोमवार से तीन दिवसीय चूरू जिले के दौरे पर हैं. राज्यमंत्री यादव ने बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे किसान संवाद कार्यक्रम के तहत कृषि कानून के विरोध में रतनगढ़ व सुजानगढ़ में किसानों को सम्बोधित किया.

पढ़ें:HC का बड़ा फैसला : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ

उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों से देशभर में भाजपा पूंजीपति वर्गों को पोषण दे रही है. हालात इस कदर बिगड़ चुके है कि देश का अन्नदाता किसान, राष्ट्र निर्माता मजदूर सहित सभी गरीब वर्ग सडकों पर हैं, यह कृषि कानून किसानों के साथ धोखा है, जिससे किसान केवल कमजोर ही होगा. अगर इन कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो पूरी कृषि व्यवस्था पूंजीपति वर्ग के हाथ में चली जाएगी.

राजेंद्र यादव ने आगे कहा कि देश भर में करीब साढ़े तीन लाख किसान सडकों पर आन्दोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से छोटे व्यापारी भी कमजोर हो रहे हैं. मंडी व्यवस्था के चलते लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है एवं विकास कार्य भी हो रहे हैं. मंडियों के कमजोर होने से सबकुछ ठप हो जाएगा. केन्द्र सरकार की आर्थिक नीति चौपट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details