राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को मंत्री डोटासरा की दो टूक, कहा- तबादले के लिए तैयार रहें - राजगढ़ की खबर

राजगढ़ कस्बे के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व लैब का सोमवार को उद्घाटन करने आए शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को चेतावनी दी है. मंत्री ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से कम रहेगा, उनके तबादले दूसरे जिलों में किये जायेंगे.

rajasthan news, खराब परिणाम पर डोटासरा का बयान

By

Published : Aug 26, 2019, 6:50 PM IST

चूरू.कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को लेकर मंत्री डोटासरा ने कहा कि यह सरकार का नियम बना हुआ है कि ऐसे शिक्षकों के तबादले किये जाएं. डोटासरा ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों में ना शिक्षकों की कमी है ना ही दूसरी भौतिक सुख सुविधाओं का अभाव. ऐसे में अब कमजोर परीक्षा परिणाम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राजगढ़ में मंत्री डोटासरा ने शिक्षकों को दी चेतावनी

स्कूल की सुविधाओं से जताई संतुष्टि...
हालांकि, शिक्षा मंत्री राजगढ़ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की भौतिक सुविधाओं से खुश नजर आए और सराहना की. लेकिन रिजल्ट वाले बयान पर एक बार फिर से शिक्षकों को सचेत कर दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि खुशी है कि अब सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है.

पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव में कूदी राजनीतिक पार्टियां...सराफ, लाहोटी और सैनी ने भी जारी किए ABVP के समर्थन में अपील

वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार की शिक्षा विभाग की कई योजनाओं पर तंज कसा और कांग्रेस की ओर से किये गए प्रयोगों की सराहना की. इस मौके पर एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details