चूरू.कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को लेकर मंत्री डोटासरा ने कहा कि यह सरकार का नियम बना हुआ है कि ऐसे शिक्षकों के तबादले किये जाएं. डोटासरा ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों में ना शिक्षकों की कमी है ना ही दूसरी भौतिक सुख सुविधाओं का अभाव. ऐसे में अब कमजोर परीक्षा परिणाम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
स्कूल की सुविधाओं से जताई संतुष्टि...
हालांकि, शिक्षा मंत्री राजगढ़ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की भौतिक सुविधाओं से खुश नजर आए और सराहना की. लेकिन रिजल्ट वाले बयान पर एक बार फिर से शिक्षकों को सचेत कर दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि खुशी है कि अब सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है.