चूरू. तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृति शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (राज्य) और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग सोमवार को चूरू दौरे पर रहेंगे. प्रभारी मंत्री गर्ग सुबह साढ़े दस बजे रतनगढ़ पहुंचेंगे. बाद में दोपहर 12 बजे रतनगढ़ से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सरदारशहर पहुंचेंगे. इन दोनों ही जगहों पर वे ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिलेंगे. इसके बाद तीन बजे चूरू जिला मुख्यालय पर पहुचेंगे, जहां जिला परिषद सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे.
इस बैठक में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान और फसल बीमा और जिले में विकास कार्यों से संबंधित चर्चा की जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर संदेश नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश में चार दिन पहले अचानक बदले मौसम के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था. चूरू जिले में सरदारशहर, रतनगढ़ और राजगढ़ इलाके में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि और तेज बारिश से इन इलाकों के किसानों की जीरा, सरसों, गेहूं और जौ सहित कई फसलें खराब हो गई है.