सुजानगढ़ (चूरू). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार देर शाम सालासर पंहुच कर बालाजी के दर्शन किए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूजा अर्चना की और देश में सुख समृद्धि के लिए नारियल बांधा. केंद्रीय मंत्री का सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर बालाजी मंदिर तक जुलूस निकाला.
सिंधु जल समझौते पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान इस दौरान भारतीय नदियों का पानी पाकिस्तान जाने को लेकर कहा कि नदियों में बांध बनाने का काम शुरुआती चरण का काम आरंभ कर दिया गया है. साथ ही कहा कि भारत के हिस्से का पानी, जो हरियाणा, राजस्थान और पंजाब को मिलना चाहिए, वो भारत में लाकर ही सुनिश्चित करेंगे.
पढ़ें- राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा
साथ ही बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन के समय इंडस पाक संधि हुई थी. जिसके अंतर्गत तीन नदियों सिंधु, चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया था. लेकिन सन 1965, 1971 और कारगिल का युद्ध होने के बावजूद भी भारत ने उस संधि का सम्मान हमेशा किया है.
साथ ही बताया कि जम्मू कश्मीर को मिले विशेष अधिकारों की वजह से इस पर कुछ नहीं किया जा रहा था. क्योंकि जम्मू कश्मीर के हुक्मरान नहीं चाहते थे कि पाकिस्तान के हितों पर कुठाराघात हो. पीएम मोदी अनुच्छेद 370 हटाकर संदेश दिया कि आतंकवाद का लहू और देश की नदियों का पानी एक साथ नहीं बह सकते.
वहीं सीएए और एनआरसी के विरोध में देश भर में हो रहे प्रदर्शनों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग आधार विहीन तथ्यों के आधार पर समाज को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, उनको बालाजी सद्बुद्धि दें.