राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री भंवरलाल मेघवाल का बड़बोलापन, बोले- CM कहेंगे तो मंडावा में जितवा देंगे कहेंगे तो हरवा देंगे

मंत्री भंवरलाल मेघवाल अक्सर अपने बड़बोलेपन के कारण चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने चूरू के सुजानगढ़ में कहा है कि कांग्रेस को एससी के वोट तो मास्टर भंवरलाल ही दिला सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो सीएम का फोन आने पर भी अपना कार्यक्रम नहीं बदलते.

मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, mandava by election

By

Published : Oct 10, 2019, 6:12 PM IST

चूरू. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने बड़बोलेपन के चलते एक बार फिर से चर्चा में हैं. मंत्री मेघवाल ने इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी नहीं बख्शा और कहा कि वे सीएम गहलोत के कहने पर भी अपने प्रोग्राम नहीं बदलते.

चूरू में मंत्री भंवरलाल मेघवाल का बड़बोलापन

दरअसल, मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल उपखंड के गोंदूसर गांव के राजकीय स्कूल में कक्षों के लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एससी के वोट तो मास्टर भंवरलाल ही दिला सकता है. मेघवाल इतने में ही नहीं रूके और आगे कहा कि मेरे पास मंडावा उपचुनाव में जाने के लिए दो बार सीएम का फोन आ चुका है. लेकिन मैंने कह दिया कि मैं अपने कार्यक्रम नहीं बदलूंगा.

पढ़ें: राजस्थान की IAS अधिकारी के पति की कार में मिली चरस, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

मेघवाल ने इससे दो कदम और आगे बढ़ते हुए कहा कि मैंने सीएम को कहा कि आप कहेंगे तो चुनाव जीता दूंगा और आप कहेंगे तो चुनाव हरा दूंगा. दूसरी ओर मंत्री के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल को जन्म दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details