राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री अशोक चांदना ने सतीश पूनिया पर की अशोभनीय टिप्पणी - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर तंज कसा. चांदना ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष जी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. आज तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. मैं प्रदेशाध्यक्ष जी को कहना चाहूंगा कि वो केंद्र सरकार के सामने जाकर बात करें और तेल की कीमतों में सुधार करवाएं.

चूरू न्यूज, churu news, मंत्री अशोक चांदना, Minister Ashok Chandna
सतीश पूनिया पर अशोभनीय टिप्पणी

By

Published : Jun 28, 2020, 7:11 PM IST

चूरू.प्रदेश की गहलोत सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी कर डाली. चांदना रविवार को जयपुर से राजगढ़ एक निजी कार्य्रकम में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान चूरू के एनएच 52 पर चूरू जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा की अगुवाई में खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर चांदना का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

सतीश पूनिया पर अशोभनीय टिप्पणी

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जैसे-जैसे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलेगी. निश्चित रूप से आने वाले समय में खेलों का वातावरण भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जिले का जो बॉडी टाइप है वह बहुत सारे ऐसे खेल है जिनमें इस तरह का बॉडी टाइप चाहिए होता है. जैसे कि एथलेटिक्स वगैरह. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले समय में जिले का खेलों में योगदान रहेगा.

मंत्री चांदना भाजपा पर हमला करने से भी नहीं चूंके. चांदना ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. चांदना ने कहा कि केंद्र ने कितना टैक्स लगा रखा है. वह उन्हें देखना चाहिए और पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि प्रदेश में जब उन्होंने खुद ने सरकार चलाई तो उस समय टैक्स की रेट क्या थी.

पढे़ंःसतीश पूनिया ने जन संपर्क अभियान का किया शुभारंभ, PM मोदी के मन की बात भी सुनी

मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक आयाम कायम किया है. भीलवाड़ा मॉडल हो चाहे जयपुर मॉडल. देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज राजस्थान में ठीक हुए हैं. मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें केंद्र सरकार के सामने जाकर बात करके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सुधार करवाना चाहिए. इसके साथ ही पानी और बिजली के बिलों की माफी के सवाल पर चांदना ने बोलते हुए कहा कि यह जितने भी मुद्दे हैं वह सारे मुख्यमंत्री जी के सामने आ चुके हैं. यह केवल एक प्रदेश सरकार के बस की बात नहीं है. केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर इस मामले में निश्चित रूप से कुछ कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details