राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में दूसरे दिन भी पारा जमाव बिंदु से नीचे, बर्फ जमी - चूरू हिंदी न्यूज

चूरू में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. यहां लगातार दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. क्षेत्र में तापमान में गिरावट के कारण पेड़-पौधों पर बर्फ जमी मिली.

Churu temperature, Churu news
चूरू में बर्फ जमी

By

Published : Dec 30, 2020, 2:35 PM IST

चूरू. पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं की बदौलत चूरू में लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां दूसरे दिन लगातार पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. बुधवार को चूरू का न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

चूरू में बर्फ जमी

शीत लहर और न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद यहां बाहरी इलाकों में खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की चादर जमी मिली. लोगों के घरों में रखे बर्तनों में भरे पानी मे भी बर्फ जम गयी. दिसंबर महीने के अंत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जहां लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिनभर शीतलहर चलने से लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैंं.

दूसरे दिन भी पारा जमाव बिंदु से नीचे

यह भी पढ़ें.सीकर @-3 डिग्री : लगातार तीसरे दिन पारा माइनस में, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी

मौसम जानकारों का मानना है कि अभी यहां के वाशिंदों को शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है. दस दिनों के अंतराल के बाद आई इस भीषण ठंड ने अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. चूरू में 27 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान 7.6 और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया था तो मंगलवार को करीब 6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 19.0 और करीब 8 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान माईनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details