चूरू. जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में मालसर फांटे के पास मंगलवार को संतुलन बिगड़ने से यात्रियों से भरी मिनी बस पलट (Mini bus overturned in Churu) गई. हादसे में पिचकराई ताल निवासी 25 वर्षीय बस परिचालक ओम प्रकाश लोहार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों की चीख-पुकार मच गई और कई यात्री बस के नीचे दब गए.
घटना की सूचना मिलने पर भानीपुरा थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुुंचे. बस में सवार घायल यात्रियों को एम्बुलेंस और निजी वाहन से सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुुंचाया गया. सरदारशहर डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सरदारशहर तहसील के गांवों के रूट पर चलने वाली मिनी बस का संतुलन बिगड़ने से पलट गई. बस पलटने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पलटी हुई बस के नीचे दबने से परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई.