चूरूः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर गुरुवार को चूरू जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, मदरसों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली निशुल्क खिलाई जाएगी. चूरू के केंद्रीय विद्यालय में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि देश का हर बालक एक योग्य एव सक्षम नागरिक बने इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति हम जागरूक रहें. साथ ही कहा कि बचपन का पूरा आनंद लेने के लिए स्वस्थ होना आवश्यक है. स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया.
पढेः हरा-भरा राजस्थान : बीकानेर में स्कूली छात्राओं ने भी किया पौधारोपण, ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा