राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सूर्य के तीखे तेवरों के बीच तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया

अंचल में प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, चूरू मौसम केंद्र ने सोमवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. दिनभर यहां गर्म हवाओं के थपेड़ों से आमजन अपने आपको झुलसा हुआ महसूस कर रहा है. वहीं, वीरान सड़के भट्टी की तरह तपने लगी हैं. जिला मुख्यालय पर पिछले सात दिनों से तापमान 40 के पार बना हुआ है.

राजस्थान की खबर, churu news
राजस्थान में पारे में लगातार हो रहा उतार चढ़ाव

By

Published : May 19, 2020, 7:56 AM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का दौर यहां पिछले कई दिनों से जारी है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस बार हल्की बारिश और आंधियों के चलते तापमान में पिछले साल की तुलना इस साल तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

राजस्थान में पारे में लगातार हो रहा उतार चढ़ाव

चूरू जिले में भीषण गर्मी के हालात इस कदर है कि यहां पिछले सात दिनों से लगातार तापमान 40 डिग्री पार दर्ज किया जा रहा है. मौसम जानकारों की माने तो बहरहाल आमजन को इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही.

पढ़ें-मरुधरा का प्यारः कश्मीर घाटी के लोगों ने कहा- जीएंगे तो हिंदुस्तान के लिए और मरेंगे तो हिंदुस्तान के लिए

वहीं, लॉकडाउन के चलते सड़के वैसे ही सुनसान और वीरान दिखाई पड़ती है. तापमन 43.3 डिग्री दर्ज किए जाने के बाद सड़के भी भट्टी की तरह तपने लगी है. अंचल में गर्मी का खौफ इस कदर है कि जो कोई घरों से बाहर निकल रहे हैं वो छतरी और गमछे का सहारा ले रहे हैं.

कूलर पंखे बने सहारा-

भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के बाद से ही जिला मुख्यालय पर पंखों और कूलरों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. पसीने से तर करती गर्मी से राहत का सहारा कूलर पंखे बने हैं. वहीं, बढ़ते तापमान के बाद घरों की छत पर रखी पानी की टंकियों में भी पानी उबलने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details