राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: ट्रेन में मिली युवती की शिनाख्त, उत्तरप्रदेश के हाथरस की है युवती, परिजनों को दी गई सूचना - चूरू में मानसिक कमजोर युवती

उत्तर प्रदेश की एक युवती चूरू पहुंच गई है. वह मानसिक रूप से कमजोर है और बोल भी नहीं पाती है. पुलिस ने युवती को सखी केंद्र भेजा है, जहां काफी मुश्किलों के बाद उसकी पहचान हो पाई. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.

मानसिक रुप से कमजोर युवती,  Mentally weak girl,  चूरू में मानसिक कमजोर युवती,  Mentally weak girl in churu
यूपी निवासी युवती के परिजनों को दी गई सूचना

By

Published : Jan 20, 2020, 12:02 PM IST

चूरू. जिले के राजगढ़ जीआरपी थाना पुलिस को 5 दिन पहले ट्रेन में लावारिस हालत में 25 साल की एक युवती मिली. मानसिक रूप से कमजोर और बोलने में असमर्थ युवती की पहचान में पुलिस को काफी मुश्किल हुई.

यूपी निवासी युवती के परिजनों को दी गई सूचना

पहचान के बाद युवती को महिला एवं बाल विकास चूरू के सखी केंद्र में रखा गया. इस युवती की पहचान सखी केंद्र की कार्मिकों के लिए भी चुनौती बनी हुई थी, क्योंकि यह बोलने में असमर्थ है. लेकिन सखी केंद्र की कार्मिकों के कठिन प्रयासों के बाद आखिरकार युवती की पहचान हो गई.

पढ़ेंः मौत की 'दावत' : चूरू में हुए सड़क हादसे में 7 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

ये युवती उत्तरप्रदेश के हाथरस की रहने वाली है. 15 दिन पहले वह अपने घर से निकल गई थी. महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने बताया, कि युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details