तारानगर (चूरू). जिले के तारानगर में एनएसयूआई के बैनर तले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशन सिंवर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने से पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-बीकानेर हाईवे को जाम कर दिया.
ज्ञापन में बताया कि सत्र 2019-20 में होने वाली प्रदेश के समस्त महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षा राजस्थान में महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते रद्द करते हुए सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट करने का निर्णय लिया. लेकिन राजस्थान सरकार के प्रमोट के निर्णय के पश्चात हाल ही में यूजीसी द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें उन्होंने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने की बात कही है.
पढ़ेंःजोधपुर: UGC गाइडलाइन की प्रतियां जला कर जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में हजारों की संख्या में प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बावजूद अगर परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है. जिससे लाखों की संख्या में विद्यार्थियों के संक्रमित होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी. ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशन सिंवर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र पूनियां, जयनारायण सहारण, प्रकाश खैरवा, आदिल खान, नीरज नरेश और सुदेश संदीप दूत सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे.
पढ़ेंःनागौर: सामग्री आपूर्ति की टेंडर प्रक्रिया में बदलाव के विरोध में उतरे सरपंच
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशन सिंवर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी परीक्षा रद्द करने के आदेश राज्य सरकार ने जारी किये थे. लेकिन यूजीसी ने फाइनल ईयर की परीक्षा करवाने के निर्देश जारी किये. अगर परीक्षाएं करवायी जाती है तो संक्रमण फैलने की संभावना बनती है.