चूरू.जिले की रतनगढ़ में मानवाधिकार और भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन ने सोमवार को दुष्कर्म अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर युवकों ने मानवाधिकार और भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के चूरू जिला महासचिव आकिब खींची के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.
चूरू में दुष्कर्म मामलों में अरोपी की फांसी की मांग को लेकर युवकों ने प्रदर्शन किया ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हैदराबाद दुष्कर्म, कोटा दुष्कर्म मामला और सरदारशहर के भानीपूरा के दुष्कर्म मामले में आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग की है.
पढ़ेंः चूरू में जिला सेशन न्यायाधीश अयूब खान की अध्यक्षता में विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन
युवकों ने कहा कि देश मे बढ़ रहे दुष्कर्म मामले में सरकार तुंरत गिरफ्तारी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे. प्रदर्शन के बाद युवकों ने एसडीएम गौरव सैनी को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर रतनगढ़ शहर अध्यक्ष सुरेंद्र रुलानिया और देहात अध्यक्ष रवि सारस्वत, छात्रसंघ अध्यक्ष भागीरथ गोदारा, शुभम पारीक, जयप्रकाश कम्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.