चूरू.नगर परिषद की ओर से शहर के सिंघी पार्क के पास एक मकान को अतिक्रमण कार्रवाई के अंर्तगत तोड़ दिया गया. जिसके विरोध में भाजपा की ओर से पीड़ित परिवार के साथ जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया गया. साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बताया गलत ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद की ओर से बगैर नोटिस के ही पक्के मकान को तोड़ दिया गया. जबकि करीब 50 साल से उनका परिवार इस मकान में रह रहा है, उसका गृह कर चुका रहा है. मकान में रह रहे लोगों ने ज्ञापन में फिर से उसी मकान की जगह पर रहने की अनुमति मांगी है.
पढ़ें: जयपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा ने सभी 33 मंडलों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
पीड़ित परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद मकान के अंदर रखा हुआ सामान भी ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल कर ले गए. वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि नगर परिषद की ओर से की गई इस एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर आंदोलन को तेज भी किया जाएगा. अतिक्रमण के नाम पर जिस मकान को तोड़ा गया है, उस मकान के मालिक की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है. ऐसे में उसके सामने अब रहने का संकट भी खड़ा हो गया है.