राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण कार्रवाई के खिलाफ मकान मालिक और बीजेपी का प्रदर्शन, कलेक्टर को दिया ज्ञापन - Memorandum given to the Collector

चूरू में नगर परिषद की ओर से सिंघी पार्क के पास एक मकान को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया गया. जिसके बाद नगर निगम की इस कार्रवाई के खिलाफ मकान मालिक और भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

अतिक्रमण कार्रवाई विरोध, against the encroachment action
अतिक्रमण कार्रवाई विरोध

By

Published : Mar 16, 2020, 3:03 PM IST

चूरू.नगर परिषद की ओर से शहर के सिंघी पार्क के पास एक मकान को अतिक्रमण कार्रवाई के अंर्तगत तोड़ दिया गया. जिसके विरोध में भाजपा की ओर से पीड़ित परिवार के साथ जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया गया. साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बताया गलत

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद की ओर से बगैर नोटिस के ही पक्के मकान को तोड़ दिया गया. जबकि करीब 50 साल से उनका परिवार इस मकान में रह रहा है, उसका गृह कर चुका रहा है. मकान में रह रहे लोगों ने ज्ञापन में फिर से उसी मकान की जगह पर रहने की अनुमति मांगी है.

पढ़ें: जयपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा ने सभी 33 मंडलों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

पीड़ित परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद मकान के अंदर रखा हुआ सामान भी ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल कर ले गए. वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि नगर परिषद की ओर से की गई इस एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर आंदोलन को तेज भी किया जाएगा. अतिक्रमण के नाम पर जिस मकान को तोड़ा गया है, उस मकान के मालिक की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है. ऐसे में उसके सामने अब रहने का संकट भी खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details