राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - चूरू में नगर पालिका चुनाव की तैयारी

नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा है कि चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह बात उन्होंने उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही. वहीं, कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं के तुरंत निराकरण के निर्देश भी दिए.

जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, सादुलपुर चूरू खबर, churu news, churu latest news, sadulpur churu news

By

Published : Oct 13, 2019, 1:05 PM IST

सादुलपुर (चूरु).नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह बात जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही. वहीं कलेक्टर ने फसल बीमा भुगतान आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने पोषाहार मिड-डे मील समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं से लाभान्वित लोगों की भी जानकारी प्राप्त की.

चूरू में जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर में बनाए जाने वाले संभावित बूथों, मतदाता सूचियों एवं आपत्तियों आदि की जानकारी ली. काम के पूर्ण निपटारे के लिए डेपुटेशन पर अधिकारियों के लगाने का निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई के आदेश भी दिए.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पहुंचे जयपुर, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल

कलेक्टर ने अधिकारियों से क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी को रोकने एवं विद्युत फीडर सुधार कार्यक्रम को पूरा करने, पानी सप्लाई, आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने, बकाया बिजली कनेक्शनों को तुरंत प्रभाव से जारी करने के निर्देश भी दिए. बैठक में एडीएम चूरू तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details