सादुलपुर (चूरु).नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह बात जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही. वहीं कलेक्टर ने फसल बीमा भुगतान आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने पोषाहार मिड-डे मील समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं से लाभान्वित लोगों की भी जानकारी प्राप्त की.
इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर में बनाए जाने वाले संभावित बूथों, मतदाता सूचियों एवं आपत्तियों आदि की जानकारी ली. काम के पूर्ण निपटारे के लिए डेपुटेशन पर अधिकारियों के लगाने का निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई के आदेश भी दिए.