चूरू.जिले के सर्किट हाउस में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री और चूरू के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और कम होते रोजगार के अवसर के साथ ही गिरती आर्थिक दर देश के लिए खतरनाक है. जिसके विरोध में कांग्रेस की ओर से दिल्ली में 14 दिसंबर को भारत बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा.
सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक प्रदेश से 50 हजार कांग्रेसी होंगे शामिल
प्रभारी मंत्री ने दावा किया है कि दिल्ली में होने वाली इस रैली में प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. रैली को लेकर राज्य स्तर पर पार्टी की ओर से बैठक आयोजित हो चुकी है. अब जिला स्तर पर जिले के प्रभारी मंत्रियों की ओर से बैठकें ली जा रही है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एक ही परिवार को 5 लोगों ने मौत, वजह दिल दहलाने वाला है..
विधायकों को दी जिम्मेदारी
रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया, चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी और चूरू के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भारत बचाओ रैली का आयोजन
डॉ. सुभाष गर्ग का कहना है कि देश में गिरती आर्थिक दर के विरोध में कांग्रेस की ओर से दिल्ली में 14 दिसंबर को भारत बचाओ रैली के जरिए प्रदर्शन किया जाएगा.इस रैली में प्रदेश से 50 हजार से ज्यादा कांग्रेसी शामिल होंगे. इसको लेकर प्रदेश में तैयारी बैठक हो चुकी है, जिसके लिए जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री बैठक ले रहे है.