चूरू. जिला मुख्यालय पर फिर से कोरोना की दस्तक के बाद अलर्ट हुए जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग को पॉजिटिव आए लोगों की हिस्ट्री पता करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. दरअसल, चूरू में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 5 मई और दूसरा 6 मई को सामने आया है. दोनों प्रवासी हैं और सूरत से आए बताए जा रहे हैं.
इनमें से एक की हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को डाउटफुल लगी तो शनिवार को दोनों के परिजनों के सैंपल लिए गए. साथ ही उन लोगों की भी जानकारी जुटाई गई, जो इनके परिवारों के संपर्क में थे और जिनका अक्सर घर आना जाना था. चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग की टीमें शनिवार को दोनों कोरोना पॉजिटिव की हिस्ट्री खंगालने में दिनभर जुटी रहीं.