चूरू. जिले में मधुमक्खी के हमले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जान पर बन आई है. मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों को दवा दे रहे स्टोर संचालक पर मधुमक्खी ने ऐसा डंक मारा की कि वह राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. शनिवार को उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. चिकित्सकों ने कहा कि सामान्यतः ऐसा नहीं होता है लेकिन ब्रेन में सीधा डंक मारने से 'एनाफायलैक्टिक रिएक्शन' हो जाता है और समय पर उपचार नहीं मिले तो घायल की जान भी जा सकती है.
राकेश कुमार (50) का चूरू जिला अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर है. वह मेडिकल स्टोर पर एक ग्राहक को मेडिसिन दे रहा थे तभी मधुमक्खी ने उन्हें काट लिया. इसके बाद राकेश के शरीर में जलन होने लगी और वह बेहोश हो गया. राकेश को अचेत अवस्था में उसके भाई और आस पड़ोस के लोग जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे गम्भीर अवस्था में कृत्रिम सांस देकर उसका उपचार शुरू किया. अस्पताल के ICU वार्ड में उसे भर्ती किया गया है.