राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में मेडिकल स्टोर संचालक को मधुमक्खी ने मारा डंक, गंभीर हालत में ICU में भर्ती...ब्रेन पर डंक हो सकता है जानलेवा - anaphylactic reaction

चूरू में मधुमक्खी के काटने से एक मेडिकल स्टोर संचालक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे राजकीय भर्तिया अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि ब्रेन पर सीधा डंक लगने से एनाफायलैक्टिक रिएक्शन हो सकते है जिसमें जान का खतरा भी रहता है.

मेडिकल स्टोर संचालक, मधुमक्खी का हमला, राजकीय भर्तिया अस्पताल, एनाफायलैक्टिक रिएक्शन , चूरू समाचार, medical store operator,  honey bee attack,  Government Hospital,  anaphylactic reaction
मेडिकल स्टोर संचालक को मधुमक्खी ने काटा

By

Published : Sep 18, 2021, 9:11 PM IST

चूरू. जिले में मधुमक्खी के हमले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जान पर बन आई है. मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों को दवा दे रहे स्टोर संचालक पर मधुमक्खी ने ऐसा डंक मारा की कि वह राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. शनिवार को उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. चिकित्सकों ने कहा कि सामान्यतः ऐसा नहीं होता है लेकिन ब्रेन में सीधा डंक मारने से 'एनाफायलैक्टिक रिएक्शन' हो जाता है और समय पर उपचार नहीं मिले तो घायल की जान भी जा सकती है.

राकेश कुमार (50) का चूरू जिला अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर है. वह मेडिकल स्टोर पर एक ग्राहक को मेडिसिन दे रहा थे तभी मधुमक्खी ने उन्हें काट लिया. इसके बाद राकेश के शरीर में जलन होने लगी और वह बेहोश हो गया. राकेश को अचेत अवस्था में उसके भाई और आस पड़ोस के लोग जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे गम्भीर अवस्था में कृत्रिम सांस देकर उसका उपचार शुरू किया. अस्पताल के ICU वार्ड में उसे भर्ती किया गया है.

मेडिकल स्टोर संचालक को मधुमक्खी ने काटा

पढ़ें:चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : SMS अस्पताल का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारी

'एनाफायलैक्टिक रिएक्शन' पर जान भी जा सकती है

अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी ने बताया कि सामान्यतः ऐसा देखने को नहीं मिलता कि मधुमक्खी के काटने से किसी की तबीयत इतनी बिगड़ जाए या किसी की मौत हो जाए. ऐसी स्थिति तब बनती है जब व्यक्ति के ब्रेन में मधुमक्खी सीधा डंक मारती है. इस केस में भी यही हुआ है. मरीज की ब्रेन में मधुमक्खी ने सीधा डंक मारा है जिससे एनाफायलैक्टिक रिएक्शन हो गया है और बीपी डाउन हो गया है. ऐसे में मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और समय पर उपचार नहीं मिलने पर उसकी जान भी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details