चूरू. जिले की चिकित्सा व्यवस्था किस कदर औंधे मुंह गिरी पड़ी है इसकी बानगी जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर देखने को मिल रही है. उपचार के लिए आने वाले मरीजो को घंंटों इंतजार करना पड़ता है. यहां तक की शवों को भी पोस्टमार्टम के घंटों इंतजार करना पड़ रह है. बुधवार को शवगृह के आगे पिकअप में शव घंटो पड़ा रहा, परिजन डॉक्टरों से पोस्टमार्टम की गुहार लगाते रहे.
डेड बॉडी को घंटों करना पड़ा पोस्टमार्टम के लिए इंतजार पढ़ें:जोधपुर: भरतपुर हाईवे पर 422 किलो अवैध गांजा बरामद, चार गिरफ्तार
दरसल जिले के भालेरी थाने के गांव खंडवा में 18 साल की छात्रा ने बुधवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खंडवा पीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया तो यहां कार्यरत स्टाफ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यहां पोस्टमार्टम की कोई सुविधा नहीं है तो भालेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने उपकरण नहीं होने की बात कहकर पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया.
जिसके बाद शव को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने क्षेत्राधिकार से बाहर का हवाला देकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजन लगातार गुहार लगाते रहे, करीब 3 घंटे बाद डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया.