चूरू.प्रदेश के पहले प्लाज्मा डोनेट शिविर में प्लाज्मा डोनेट कर चूरू पहुंचे चारों कोरोना योद्धाओं का सोमवार को सम्मान किया गया. खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय परिसर में चारों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा भी मौजूद रहे. उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने वाले चारों कोरोना योद्धाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.
चूरू में प्लाज्मा डोनेट करने वालों का किया गया सम्मान पढ़ें:नागौर: सोमवार को सामने आए 50 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 2018
बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट कर किसी पीड़ित की जिंदगी बचाने वाले ये कोरोना योद्धा महान हैं. इनके त्याग से अन्य लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने की प्रेरणा मिलेगी. बीसीएमओ अहसान गौरी ने बताया कि चूरू के मोहसीन, सद्दाम, नवीबक्स और हारून ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया. इसके बाद राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने चूरू के चारों कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन कर इनकी हौसला अफजाई की.
डॉ. गौरी ने कहा कि रघु शर्मा ने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर पर युवाओं की सराहना कर अन्य कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए कोरोना योद्धाओं से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम में इन युवाओं का योगदान हमेशा याद किया जाएगा. इस समारोह में डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर देवकरण गुरावा ने कोरोना की रोकथाम के बारे में जानकारी दी और वर्तमान में जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की.
पढ़ें:जोधपुर में 156 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 9,362 पर
बता दें कि प्रदेश सरकार अब गंभीर कोरोना मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए कोरोना पॉजिटिव से नेगिटिव हुए कोरोना योद्धाओं के डोनेट किए प्लाज्मा की सहायता ले रही है. इसके लिए राजस्थान के चूरू और झुंझुनू से 10 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट किया है. चूरू के कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए चारों कोरोना योद्धाओं ने जयपुर जाकर प्लाज्मा डोनेट किया और कोरोना के गंभीर मरीज की जान बचाई है.