चूरू.कोरोना काल में एक्शन मोड में रहने वाला चिकित्सा महकमा इन दिनों सुस्त पड़ा हुआ है. जहां देश और प्रदेश में अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है, वहीं चूरू में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके बावजूद जिले का चिकित्सा महकमा कछुए की चाल से काम कर रहा है. या यूं कहे कि कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे है. जहां जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज लैब की जांच क्षमता प्रतिदिन तीन हजार की है. वहां कोविड-19 की 500 जांचें भी हर रोज बड़ी मुश्किल से हो रही हैं.
जिले में तीन जांच मशीनें, सात कोविड सेंटर
सीएमएचओ मनमोहन गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 18 सैंपल कलेक्शन सेंटर संचालित हो रहे हैं. जिले में कोविड-19 की जांच के लिए तीन आरटी,पीसीआर मशीनें मेडिकल कॉलेज में लगी है. भर्तिया अस्पताल को डिस्टिक कोविड अस्पताल बनाया गया है. जिले की रतनगढ़ और सुजानगढ़ तहसील में एक-एक डिस्टिक कोविड हेल्थ सेंटर है. जिले में सात कोविड सेंटर है. एक चूरू में, एक सरदारशर में, तीन राजगढ़ में एक तारानगर में और एक रतनगढ़ में है.
मॉनिटरिंग की कमी