चूरू. बदलते मौसम के साथ जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को जिला अस्पताल में डेंगू रोगियों को बेड उपलब्ध नहीं होने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए. जिला अस्पताल पहुंचे कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार ने इस खबर को कोरी अफवाह करार देते हुए बेड सहित सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध होने का दावा किया.
प्राचार्य ने कहा कि किसी ने अस्पताल और प्रसाशन को बदनाम करने के लिए साजिश की है. दरसल रविवार को किसी ने प्रशासन को जिला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीज को बेड नहीं मिलने की सूचना दी. अफवाह यह भी फैलाई गई कि बढ़ते डेंगू के मरीजों के बाद जिला अस्पताल में वार्ड फुल हो चुके हैं और मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड ही नहीं बचे हैं.