चूरू. मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए खुशखबरी है. एमसीआई ने जिले के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की स्वीकृति दे दी है. कालेज में 15 जुलाई से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.
चूरू का पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज मान्यता की परीक्षा में अब पास हो गया है. संसाधनों व उपकरणों की कमी व निर्माण कार्य की धीमी गति की चुनौतियों के बीच मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम ने 12 अप्रेल को निरीक्षण किया था, जिसके बाद एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज में सत्र 2019-20 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश के लिए स्वीकृति प्रदान की है. इससे कॉलेज में इस सत्र की मान्यता को लेकर मंडरा रहे संकट के बादल टल गए. अब इस सत्र में भी 100 एमबीबीएस छात्रों को दाखिला मिल जाएगा.
मान्यता में पास हुआ चूरू का मेडिकल कॉलेज इस सत्र के लिए जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 1 अगस्त से सत्र शुरू हो जाएगा. प्रवेश की स्वीकृति की मान्यता के बाद इस कॉलेज में 200 स्टूडेंट्स यहां अध्ययन कर पाएंगे, जिससे स्टाफ के साथ ही संसाधनों व उपकरणों की भी भरपाई होगी. चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एफ एच गोरी ने बताया की एमसीआई ने पिछले महीने कॉलेज का निरीक्षण किया था, चुरु कॉलेज में दूसरे सत्र के लिए जरूरी सभी उपकरण स्टाफ, कक्षा कक्ष, आदि पर्याप्त पाए गए थे.
अस्पताल में भी वार्ड, चिकित्सा सुविधा व जांच आदि की सुविधा पर्याप्त थी. एमसीआई के जांच अधिकारियों ने कॉलेज की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की थी. अब एमसीआई ने सरकार को 100 सीटो पर प्रवेश के लिए मंजूरी दे दी है. इससे कॉलेज में बेच की निरन्तरता बनी रहेगी. वहीं छात्रों के आने से कॉलेज के अलावा शहर में स्थानीय कारोबार भी बढेंगे.