चूरू.जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मंगलवार को भी यहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं, गर्मी के कारण शहर की सड़कें भी दोपहर के समय सुनसान और वीरान दिखाई देती है.
जिले में हर गुजरते दिन के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आसमान से बरसते अंगारों के बीच यहां सुबह 11 बजे ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगती है. मंगलवार को भी यहां सुबह से शाम तक गर्म हवाओं का दौर जारी रहा. 11 बजे तक ही जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उसके बाद बढ़ते दिन के साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो शाम होते-होते 46 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, मौसम जानकारों की माने तो, अंचल के लोगों को फिलहाल गर्मी और उमस से निजात मिलने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहा है.