चूरू.सादुलपुर तहसील के ददरेवा गांव में रविवार को एक ही परिवार के 6 लोगों के सामूहिक आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया (Mass suicide attempt by a family in Churu) है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. इनमें से दो बच्चों को गंभीर हालत होने पर उन्हें चूरू रैफर कर दिया गया. जबकि चार जने अस्पताल में उपचाराधीन हैं.
थाना अधिकारी कृष्णकुमार बलौदा ने बताया कि ददरेवा गांव के खेत में एक दंपती ने अपने बच्चों सहित जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है. गंभीर हालत में सभी को सादुलपुर के मेहता अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को चूरू रैफर कर दिया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या!
उन्होंने बताया कि जमीन विवाद के चलते गृह क्लेश की वजह से परिवार ने यह कदम उठाया. हालांकि बयान देने के बाद वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा. प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि गांव ददरेवा के विजय सिंह का अपने पिता से घरेलू बंटवारे को लेकर कोई विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते विजय सिंह अपनी पत्नी कविता, पुत्री नीतू, आईना, तमन्ना, प्रियांशु को अपने खेत में ले गया.