चूरू. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चूरू में विभिन्न संगठन कई तरह से सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शहर को सैनिटाइज करने के बाद चूरू जिला भाजपा के कार्यकर्ता अब शहर के सभी वार्डों में भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से आम लोगों को मास्क बांटेंगे. इसकी शुरुआत सोमवार को हुई.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता, जिला प्रमुख हरलाल सहारण और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला ने पांच हजार मास्क कार्यकर्ताओं को वार्डों में बांटने के लिए सौंपे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रेरणा से कई लोग विभिन्न तरह से सहयोग कर रहे हैं. गौशालाओं में गायों के लिए भी चारे की व्यवस्था की जा रही है.