राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः भामाशाहों की मदद से सभी वार्डों में बांटे जाएंगे मास्क

चूरू जिला भाजपा भामाशाहों की मदद से आम लोगों को मास्क बांटने का काम करेगी. सभी वार्ड़ों में 5 हजार मास्क बांटने के साथ इसकी सोमवार से शुरुआत की गई.

By

Published : Apr 27, 2020, 5:48 PM IST

चूरू न्यूज, churu news
चूरू में भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों को बांटेंगे मास्क

चूरू. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चूरू में विभिन्न संगठन कई तरह से सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शहर को सैनिटाइज करने के बाद चूरू जिला भाजपा के कार्यकर्ता अब शहर के सभी वार्डों में भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से आम लोगों को मास्क बांटेंगे. इसकी शुरुआत सोमवार को हुई.

चूरू में भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों को बांटेंगे मास्क

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता, जिला प्रमुख हरलाल सहारण और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला ने पांच हजार मास्क कार्यकर्ताओं को वार्डों में बांटने के लिए सौंपे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रेरणा से कई लोग विभिन्न तरह से सहयोग कर रहे हैं. गौशालाओं में गायों के लिए भी चारे की व्यवस्था की जा रही है.

भाजपा कार्यकर्ता करेंगे मास्क वितरित

चूरू शहर में बीजेपी के कार्यकर्ता अब आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बाटेंगे. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने चूरू शहर के सभी 60 वार्डों को सैनिटाइज भी किया गया था. इसी तरह बीजेपी की ओर से शहर की गौशालाओं में सब्जी-चारे की व्यवस्था भी की जा रही है.

गौशालाओं में चारा उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों का भी सहयोग लिया जा रहा है. इसी तरह बीजेपी की ओर से शहर में पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details