राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में अब मास्क की कमी होगी दूर, पुलिस यूनिफॉर्म के बचे कपड़े से बना रहे मास्क

मास्क की किल्लत दूर करने के लिए चूरू पुलिस ने नया तरीका निकाला है. महिला कांस्टेबल और कई पुलिस कर्मियों की पत्नियां पुलिस यूनिफॉर्म से बचे कपड़ों से मास्क तैयार कर रही है.

चूरू न्यूज, churu news
मास्क की किल्लत से जूझ रही पुलिस

By

Published : Mar 27, 2020, 8:38 PM IST

चूरू.मास्क की किल्लत से जूझ रही चूरू पुलिस ने नायाब तरीका निकाला है. कोरोना संक्रमण से पुलिस के जवानों को बचाने के लिए अब महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी करने के बाद मास्क भी तैयार कर रही है और यह मास्क यूनिफार्म के बचे कपड़े से तैयार किए जा रहे हैं.

मास्क की किल्लत से जूझ रही पुलिसमास्क की किल्लत से जूझ रही पुलिस

इस काम मे पुलिसकर्मियों की पत्नियां भी सहयोग कर रही है और तकरीबन 8 महिलाओं द्वारा हर रोज 350 मास्क तैयार किए जा रहे हैं. यह मास्क यूनिफॉर्म के कपड़े से तैयार किए जा रहे हैं, जो पुलिसकर्मियों को वितरित होता है इससे बचे वेस्ट कपड़े को यूज कर मास्क बनाए जा रहे हैं.

दरअसल, चूरू पुलिस द्वारा चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे से पुलिसकर्मियों के लिए मास्क की डिमांड की गई थी लेकिन, पुलिस को 1 सप्ताह इंतजार के बाद भी 200 मास्क ही दिए गए.

पढ़ें- 'जहां कम वहां हम' की सोच के साथ मैं काम कर रहा हूंः देवनानी

जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर बिना मास्क ही जाना पड़ रहा था. ऐसे में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिस लाइन के टेलर को मास्क बनाने के निर्देश दिए लेकिन, अकेले टेलर से जरूरत के अनुसार मास्क तैयार नहीं किए जा रहे थे. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की पत्नियां जिन्हें टेलरिंग का कार्य आता था उन्हें इस काम में लगाया गया, जिसके बाद बंदूक चलाने वाली महिला पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के बाद इस काम में अपना सहयोग देने लगी. यह सभी मिलकर अब 350 के करीब हर रोज मास्क बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details