राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार! ससुराल पक्ष ने विवाहिता के साथ हैवानियत की हर हद की पार - Married women beaten for dowry

चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां पीड़िता ने थाने में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Married women beaten for dowry, Churu News
ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए विवाहिता को पीटा

By

Published : Jun 18, 2020, 10:46 PM IST

चूरू.जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस घटना को लेकर थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट करने और दुष्कर्म को लेकर मामला दर्ज करवाया है.

ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए विवाहिता को पीटा

मामले के अनुसार विवाहिता की शादी वर्ष 2011 में भालेरी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ हुई थी. जिसके बाद से ही उसके साथ दहेज के लिए मारपीट की जाती थी. ससुराल पक्ष के दहेज की मांग पर पीड़िता के पिता ने वर्ष 2014 में नकदी सहित घरेलू सामान ससुराल पक्ष को दिया था.

पीड़िता ने बताया कि दहेज के साथ ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ यह कहकर मारपीट शुरू कर दी की वो परिवार का वंश नहीं बढ़ा रही है. ससुराल पक्ष के लोग उसे दवा बता कर नशीली गोलियां देते रहे और पीड़िता को घर से निकालने के लिए एक साजिश के तहत बुआ सास के बेटे के साथ उसे लुधियाना भेज दिया. जहां आरोपी बुआ सास के बेटे ने भी पीड़िता को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के चरित्र पर ऊंगली उठाते हुए उसे घर से निकाल दिया. वहीं, अब विवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर, ननंद और बुआ सास के बेटे के खिलाफ दहेज के लिए मारना पीटना और नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाना पुलिस ने IPC की धारा 496, 498 A, 406, 328, 366, 376 D, 120-B में मामला दर्ज करवाया है.

फिलहाल, पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल भी करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details