चूरू.जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस घटना को लेकर थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट करने और दुष्कर्म को लेकर मामला दर्ज करवाया है.
मामले के अनुसार विवाहिता की शादी वर्ष 2011 में भालेरी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ हुई थी. जिसके बाद से ही उसके साथ दहेज के लिए मारपीट की जाती थी. ससुराल पक्ष के दहेज की मांग पर पीड़िता के पिता ने वर्ष 2014 में नकदी सहित घरेलू सामान ससुराल पक्ष को दिया था.
पीड़िता ने बताया कि दहेज के साथ ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ यह कहकर मारपीट शुरू कर दी की वो परिवार का वंश नहीं बढ़ा रही है. ससुराल पक्ष के लोग उसे दवा बता कर नशीली गोलियां देते रहे और पीड़िता को घर से निकालने के लिए एक साजिश के तहत बुआ सास के बेटे के साथ उसे लुधियाना भेज दिया. जहां आरोपी बुआ सास के बेटे ने भी पीड़िता को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.