चूरू.महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के गृह जिले चूरू (woman was beaten up in churu) में बिहार निवासी महिला से बर्बरता का मामला सामने आया है. सरदारशहर में बिहार निवासी महिला को उसके पति और सास ने बीच सड़क पर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. महिला को लाठी से पीटने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है.
वार्ड 46 निवासी महिला के साथ उसके पति व सास का मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई थी लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला और उसकी सास दोनों ही पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए हैं.