चूरू. जिले के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना के चलते एक विवाहित महिला द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने महिला थाने में दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है, कि उसकी बहन को ससुराल वाले दहेज के नाम पर प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली.
मृतका के भाई ने महिला थाने में रिपोर्ट दी है कि 23 वर्षीय प्रियंका की शादी साल 2017 में खंडवा गांव के सुरेश के साथ हुई थी. जिसको शादी के बाद ससुराल पक्ष वाले कम दहेज के कारण परेशान करने लगे थे. ससुर विवाहिता से कार की मांग कर रहे थे. विवाहिता के असमर्थता जाहिर करने पर अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे. आखिर में परेशान होकर विवाहिता ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.